आई आई एम टी काॅलेज में क्रिएटिव रारा 2016 का भव्य आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   1

ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी काॅलेज आॅफ मैनेजमेन्ट में वार्षिक प्रतियोगिता क्रिएटिव रारा 2016 का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ आई आई एम टी काॅलेज के प्रबन्ध निदेशक श्री मयंक अग्रवाल व निदेशक डा० राहुल गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों के अन्दर छिपी हुई  प्रतिभा को पहचाना जा सकता है तथा उनको आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। शिक्षण कार्य के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रम भी छात्रों के विकास के लिए बहुत जरूरी है। इस
कार्यक्रम में आविष्कार, बिल्डबज, थिंक आउट आॅफ द बाक्स, मोटिफ, कलाकृति इत्यादि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा व गाजियावाद काॅलेज एबीईएस, जीएनआईटी, एक्यूूरेट, आईटीएस, हरलाल, मंगलमय, डीटीसी, आईआईएचएस, स्काई लाइन, शारदा यूनिवर्सिटी, जिम्स इत्यादि 15 से अधिक संस्थानों के 115 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बिल्डबज प्रतियोगिता में एक्यूरेट काॅलेज की टीम शिवम, मुहम्मद रजामीर, सौरव सैनी, पियूश यादव, श्रद्धा ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान आई आई एम टी की टीम सद्धाम हुसैन, दिवाकर मिश्रा, संध्या, विनेस, राजीव, ने प्राप्त किया। कलाकृति प्रतियोगिता प्रथम स्थान आई आई एम टी के एम बी ए के छात्र पुनीत चैहान, स्नेहिल राजपूत, शालिनी, अरुणा, द्वितीय स्थान शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र मूसा, फरनेन्डा, दीपू चक्रवर्ती, प्रेरणा, हिरेन विश्वास ने प्राप्त किया। थिंक आउट आॅफ द बाक्स प्रतियोगिता में आई आई एम टी की टीम शालिनी त्यागी, सुगन्ध पंवार, शुभम सक्सैना, कनिका गर्ग, अभिषेक शर्मा, आशीष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभागध्यक्ष मैनेजमेन्ट जितेन्द्र सिंघल, डाॅ0 प्रवीण गुप्ता, डाॅ0 चन्द्रशेखर यादव, व ईआईएमटी काॅलेज के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.