INCOME TAX RAID AT RINGING BELLS FREEDOM 251 MOBILE COMPANY OFFICE IN NOIDA
NOIDA ROHIT SHARMA
251 रुपए का स्मार्ट फोन पर अब इंकम टैक्स,पुलिस और फैक्ट्री एक्ट की नजर मे आ चुका है…251 रुपए मोबाईल फोन देने वाली कंपनी रिंगींग बेल की सेक्टर-63 स्थित कार्यालय पर आज इंकम टैक्स का छापा पङा जिसमे विभाग कंपनी की आखिर किस तरह प्रोजेक्ट लांच कर रही है उसके पास इतना पैसा कहा से आया..और कंपनी मे इन्वेस्टमेंट का रुाोत कहा से है…इंकम टैक्स विभाग की इन्विस्टीगेशन विंग ने ये कार्यवाही करी है साथ ही पुलिस ने भी कंपनी की हरकतो पर नजर रखना शुरु कर दी है..डिप्टी एसपी अनुप सिंह अपनी टीम के सात कंपनी पहुचे और कपंनी के लेखो जोखा लिया..साथ ही कंपनी के मालिक मोहित गोयल के कागजात और कंपनी के कागजातो की फोटो कापी भी ले ली..साथ ही अधिकारीयो की माने तो कंपनी के मालिक और उनके करीबीयो का पास्टपोर्ट भी लिया जाएगा..जिससे किसी तरह का फर्जीवाङा आम लोगो से ना होने पाए..क्योकी कई बार देखने को मिला है इस तरह की लुभावने सपने दिखा कर चंपत हो जाती है और नुकसान आम पब्लिक को उठाना पङता है..साथ ही फैक्ट्री एक्ट डिपार्टमेंट ने कंपनी को नोटिस जारी किया है हलाकी विभाग से आए हुए कर्मचारी से नोटिस नही लिया गया उनको कंपनी मे दाखिल नही होने दिया गया..फैक्ट्री एक्ट विभाग जानना चाहता है की किस तरह की मैनुफेक्चरिंग युनिट यहा पर चल रही है..वही अपने लग रहे आरोप को गलत बताते हुए कंपनी के मालिक मोहित गोयल ने बताया की इंकम टैक्स और पुलिस को उन्होने खुद बुलाया था…जबकी आप खुद पुलिस अधिकारी का बयान सुन चुके है..उनका कहना है 2500 करोङ रुपए इन्वेस्ट किए जा रहे है फिल्हाल आज भी खासा भीङ देखने को मिली रिंगिंग बेल के बाहर देखने को मिल रही है…
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=GEDRBppfzv0&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.