ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, मेरठ और बुलंदशहर में इनकम टैक्स के छापे, शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन पर बडी कार्रवाई

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, मेरठ और बुलंदशहर में इनकम टैक्स विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इनकम टैक्स विभाग की करीब 40 गाड़ियां भारी पुलिस फोर्स के साथ ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, मेरठ और बुलंदशहर में रेड के लिए रवाना हुई और टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन पर रेड की।

यह फर्म यूपी के सिंचाई विभाग एवं नोएडा अथॉरिटी में ठेका लेती है और सपा-बसपा की सरकार में अकूत संपत्ति बनाई है साथ ही कुछ सफेदपोशों और अधिकारियों का धन इस कंपनी में लगा है।

इनकम टैक्स विभाग को इस कंपनी पर काला धन लगा होने की आशंका थी, जिसके चलते विभाग द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई।

आपको बता दें कि विभाग द्वारा इस कंपनी से जुड़े अन्य लोगो के यहां भी छापे मारी की जा रही है। लेकिन छापे से पहले ही कंपनी का कर्ताधर्ता मुकेश कुमार फरार हो गया। वहीं उसके पार्टनर मुकेश पाल मेरठ, राकेश राघव ग्रेटर नोएडा भी मौके से फरार है। लेकिन इनकम टैक्स विभाग के द्वारा इनसे जुड़े अन्य लोगो के यहां भी छापे मारी की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.