New Delhi: आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा की 21 अक्टूबर को भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन खुराक देने का कठिन, लेकिन असाधारण लक्ष्य हासिल किया. यह 130 करोड़ भारतीयों के एकीकृत प्रयासों से संभव हुआ है | “मैं इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए अपने नागरिकों को बधाई देता हूं” |
बधाई देते हुए उन्होंने कहा की 100 करोड़ एक संख्या नहीं है, बल्कि एक राष्ट्र के रूप में हमारी क्षमता को दर्शाती है | यह नए भारत को चित्रित करता है जो कठिन लक्ष्य निर्धारित करना और उन्हें प्राप्त करना जानता है |
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे देश ने एक तरफ कर्तव्य का पालन किया, तो दूसरी तरफ उसे सफलता भी मिली | कल भारत ने 100 करोड़ वैक्सीन डोज का असाधारण लक्ष्य प्राप्त किया है | पीएम मोदी ने कहा, ‘आज कई लोग भारत के वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तुलना दुनिया के दूसरे देशों से कर रहे हैं | भारत ने जिस तेजी से 100 करोड़ का यानी 1 बिलियन का आंकड़ा पार किया, उसकी सराहना भी हो रही है | लेकिन, इस विश्लेषण में एक बात अक्सर छूट जाती है कि हमने ये शुरुआत कहां से की | दुनिया के दूसरे बड़े देशों के लिए वैक्सीन पर रिसर्च करना, वैक्सीन खोजना, इसमें दशकों से उनकी expertise थी | भारत, अधिकतर इन देशों की बनाई वैक्सीन्स पर ही निर्भर रहता था |
पीएम मोदी ने कहा, ‘सबको साथ लेकर देश ने ‘सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन’ का अभियान शुरू किया | गरीब-अमीर, गांव-शहर, दूर-सुदूर, देश का एक ही मंत्र रहा कि अगर बीमारी भेदभाव नहीं करती, तो वैक्सीन में भी भेदभाव नहीं हो सकता |
पीएम मोदी ने कहा, ‘कवच कितना ही उत्तम हो, कवच कितना ही आधुनिक हो, कवच से सुरक्षा से पूरी गारंटी हो तो भी जबतक युद्ध चल रहा है हथियार नहीं डाले जाते | मेरा आग्रह है कि हमें अपने त्योहारों को पूरी सतर्कता के साथ ही मनाना है’ |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.