सम्राट मिहिर भोज पार्क में भारतीय नव वर्ष मेला “उमंग 2018” की भव्य शुरआत !
16/3/2018
आज से ग्रेटर नॉएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में भारतीय नववर्ष विक्रमी सम्वत 2075 उमंग मेले का आगाज हो गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के वरिष्ठ प्रबंधक आनंद मोहन रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन आनंद मोहन एवं राजेंद्र भाटी ने किया। इसके साथ ही 3 दिनों तक चलने वाले इस मेल में कई विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आगाज हो गया जैसे की इंद्रधनुष, रंगोली , चित्रकला, मेहंदी, सामूहिक नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इन कार्यक्रम में 500 से अधिक बच्चे हिसा ले रहे हे।
रंगोली प्रतियोगिता के दौरान बच्चो ने अपना हुनर दिखाया और एक से एक रंगोलिया बनाई। सामूहिक नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में बच्चो को 3 मिनट का समय दिया गया जिस दौरान उन्हें अपना हुनर दिखाना था।
कार्यक्रम के संयोजक सौरभ बंसल ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है। साथ ही ऐसे आयोजन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र वासियों को भारतीय नववर्ष मानाने के लिए प्रेरित करना है। अभी मेला 18 मार्च तक चलेगा और इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।