देश में कोरोना का कहर , 24 घण्टे में 1007 लोगों की मौत , 62064 लोग संक्रमित
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– देश में कोरोना का ग्राफ लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत के आंकड़े में सबसे बड़ा उछाल आया है।
देश में पहली बार एक दिन में इस महामारी से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए और 1007 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,386 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 34 हजार 945 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब अभी तक 44 हजार 386 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 15 लाख 35 हजार 744 लोग ठीक हुए है।
देश में कोरोना के संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15 लाख हो गई है. अब तक 22.14 लाख कोरोना केस आ चुके हैं. देश के मात्र 10 राज्यों में कोरोना का कहर ज्यादा है ।
देश में पहली बार एक दिन में 7 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की गई है. इनकी संख्या 7,19,364 है. इस बीच देश में कोरोना जांच को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से अगस्त में अंत निर्धारित किए गए लक्ष्य तक भी पहुंच बढ़ रही है. आईसीएमआर ने देश में अगस्त के अंत तक रोजाना 10 लाख कोरोना सैंपल की जांच का लक्ष्य रखा है।