भारतीय रेलवे का बड़ा कदम , आइसोलेशन वार्ड में बदलीं ट्रेन की बोगियां, जरूरत पड़ी तो बना सकते हैं ऐसे तीन लाख बेड

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश भर में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है , जी हाँ भारतीय रेलवे ने ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है |

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के तहत जगाधरी वर्कशॉप में 28 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है. वहीं रेलवे ने कहा कि जरूरत आने पर वह ऐसे तीन लाख आइसोलेशन बेड बना सकता है |

बताया गया है कि 28 नॉन एसी कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है. जगाधरी वर्कशॉप में पांच और एएमवी में 5 कोच आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है |

दोनों वर्कशॉप्स प्रोटोटाइप कोच फाइनल स्टेज में है. बताया गया कि 28 कोच 10 दिनों के भीतर यानी 6 अप्रैल तक तैयार कर दिया जाएगा | बताया गया कि हर कोच में हर कोच के आखिरी पार्टिशन से दरवाजे को हटा दिया गया है |

साथ ही हर कोच के आखिरी में 1 इंडियन स्टाइल टॉयलेट को बाथिंग रूम में बदला जा रहा है , टॉयलेट में बाल्टी, मग और शोप डिश भी रखा गया है | साथ ही मिडिल बर्थ्स को भी हटा दिया गया है |

रेलवे की ओर से जानकारी दी गई नॉन एसी कोच में ऊपर की तीसरी सीट यानी अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ियों को भी हटा दिया गया है , साथ ही हर केबिन में दो बॉटल होल्डर भी लगाये जा रहे हैं ताकि मेडिकल इक्विपमेंट को रखा जा सके |

बागियों के चार्जिंग स्लॉट्स को भी सही किया जा रहा है , साथ ही हर केबिन में प्लास्टिक पर्दे लगाने की तैयारी भी लगाये जा रहे हैं | स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार आज  देश में 873 मामले पॉजिटिव पाये गये , जिसमें 775 एक्टिव केस हैं , वहीं 66 लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं 19 लोगों की मौत हो चुकी है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.