नोएडा: महिला के सहारे कार में लिफ्ट देकर 200 से अधिक लोगों के साथ लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार

ABHISHEK SHARMA

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ा जो कार में लिफ्ट देकर लोगों से लूटपाट करते हैं। थाना फेस-3 पुलिस ने महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के 11 मोबाइल फोन, सोने की चेन, एक देसी तमंचा, एक एयर गन, दो चाकू और एक कार बरामद की है।

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की 200 से ज्यादा वारदातों को स्वीकार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर पुलिस ने कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गिरोह के लोगों को पकड़ा। इन बदमाशों के नाम, अंकुश, आकाश, रंजन, राहुल, सपना है।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस को बताया कि ये लोग राहगीरों को कार में लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट करते हैं। गिरफ्तार महिला कार में बैठी रहती थी, जिसकी वजह से राहगीर आसानी से उनके जाल में फंस जाते थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.