हादसों को देखते हुए अब इंटरसेप्टर से होंगे ओवर स्पीड वाहनों के चालान
ABHISHEK SHARMA
यमुना एक्सप्रेस वे पर परिवहन विभाग की ओर से अगले महीने इंटरसेप्टर से चालान किए जाएंगे। निर्धारित सीमा से अधिक गति में दौड़ने वाले वाहनों के चालान होंगे। वाहन मालिकों को ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा।
यमुना एक्सप्रेस वे पर परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम इंटरसेप्टर से वाहनों की गति रिकार्ड करती है। तय सीमा से अधिक गति होने पर वाहनों के चालान किए जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ में एक इंटरसेप्टर है। प्रत्येक जिले को समय समय पर वाहनों की गति की जांचने के लिए इंटरसेप्टर मिलता है। अगले महीने गौतमबुद्ध नगर को इंटरसेप्टर मिलेगा।
एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही एक्सप्रेस वे पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की संख्या बढ़ी है। कई कार की गति 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रिकार्ड की जाती है, जबकि यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहनों की गति 100 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है।