प्रेम कहानी के रहस्यमय तिलिस्म पर आधारित है कलर्स का नया सीरियल “इश्क़ में मरजावां”

ROHIT SHARMA

LOKESH GOSWAMI

NEW DELHI: प्यार केवल इंद्रधनुष और चमक दमक ही नहीं होता है | यह अकसर आश्चर्यजनक, पल-पल बदलने वाला एवं विनाशक होने के साथ अप्रत्याशित परिणाम लाने वाला होता है |

प्यार के अंधियारे पक्ष को उठाते हुए कलर्स “इश्क में मरजावा” के प्रसारण के लिए पूरी तरह तैयार है | यह ऐसी प्रेम कहानी है जो धोखे एवं चालबाजी के ताने बाने में रंगी है | आरोही {अलीशा पवार )और दीप रायचंद (अर्जुन बिजलानी) की प्रेम कहानी पर आधारित यह धारावाहिक विश्वासघात एवं धोखेबाजी के मूल पक्ष को उठाने के साथ बिना शर्त प्रेम के धुंधले पक्ष पर भी रौशनी डालता है | प्रेम कहानियों के विपरीत “इश्क के मरजावा” में दर्शकों को प्यार के खतरनाक पक्ष के साथ पल पल में रहस्य देखने को मिलेगा | “इश्क में मरजावा” का प्रीमियर बुधवार 20 सितंबर 2017 को होगा और यह प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा |

शिमला और मनाली की पहाड़ियों में फिल्माया गया “इश्क में मरजावा” मुख्य किरदारों – दीप रायचंद (अर्जुन बिजलानी )और आरोही कश्यप (अलीशा पवार) की जीवन गाथा है जिनका रिश्ता झूट , धोखे और द्धेष की बुनियाद पर टिका हुआ है | इससे अचानक आरोही की उम्मीदें और सपने चकनाचूर हो जाते हैं |

मुख्य किरदार दीप रायचंद का किरदार निभा रहे अभिनेता अर्जुन बिजलानी का कहना है “पहली नजर में दीप सभ्य और सुशील बिजनेसमैन नजर आता है जो आसानी से किसी के साथ भावनात्मक रुप से नहीं जुड़ता | लेकिन वह मेरे संपर्क में आए किरदारों में से सबसे अधिक जटिल किरदार है | उसके चरित्र का अनुमान लगाना असंभव है जिसने मुझे यह भूमिका स्वीकारने के लिए विवश किया | उसके अलावा “इश्क में मरजावा” के इस तथ्य ने भी मुझे यह भूमिका करने के लिए आकर्षित किया कि यह मुझे कलर्स के साथ काम करने का अवसर देता है जो ऐसा चैनल है जिसने मुझे नागिन जैसे ही सफल धारावाहिक में काम करने का अवसर दिया उम्मीद है कि हम वैसे ही जादू फिर से पैदा करने में सफल होंगे और मेरे प्रशंसक एवं दर्शक हमेशा की तरह मुझे सपोर्ट करेंगे |

आरोही कश्यप का किरदार निभा रही है अलीशा पवार का कहना है कि आरोही का लचीलापन ऐसा है जिसकी कोई उपमा नहीं दी जा सकती, जब खुद को तूफान में घिरा पाती है तभी वह जीवन के प्रति नए नजरिए के साथ मजबूत इंसान के रुप में सामने आती है | लोगों में उसकी अटूट आस्था और मुश्किल से मुश्किल हालात में भी प्यारी प्रकृति ने मुझे सब से अधिक आकर्षित किया | मुझे यकीन है कि अपनी मौलिकता से यह दर्शकों को आकर्षित करेगा|


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.