नोएडा के इस्कान मंदिर में शुरू हो गई जन्माष्टमी की तैयारियां, धूमधाम से मनेगा कान्हा का जन्मदिन

नॉएडा : नॉएडा – एनसीआर के साथ साथ देशभर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी जायेगी। बांके बिहारी का इंतजार श्रद्धालु बेसब्री से कर रहे हैं। मथुरा-वृंदावन के मंदिरों की तरह इस बार इस्कॉन मंदिर को भी खास तरह से सजाया जायेगा ,अपने आराध्य के दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे हैं। इस मौके पर नॉएडा के इस्कॉन मंदिर में एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया गया.

कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व अष्टमी और उनके जन्म नक्षत्र रोहिणी के पावन संयोग में मनेगी। इस दिन अष्टमी उदया तिथि में और मध्य रात्रि जन्मोत्सव के समय रोहिणी नक्षत्र का संयोग रहेगा। भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर तीन सितम्बर का कृष्णा जन्मोत्सव की धूम रहेगी। कृष्ण जन्मोत्सव के दिन मंदिरों में विशेष झूले सजेंगे और विशेष आराधना होगी। मंदिरों में मोहक झांकी के साथ ही भगवान के दर्शन होंगे। विभिन्ना मंदिरों में मध्य रात्रि भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान को झूला झुलाने और उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों की लम्बी लम्बी कतारे लगेगी। तैयारियां पूरी काफो जोरशोर से चल रही है। जन्माष्टमी मनाने के लिए नॉएडा एनसीआर के साथ साथ देश विदेश से तक़रीबन पांच लाख कृष्ण-भक्त आने की सम्भावना हैं। मंदिरों में नयनाभिराम लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक इस बार चांदी के अष्टदल कमल में होगा। कान्हा को सतरंगी पोशाक पहनाई जाएगी। रोशनी में पोशाक की झिलमिलाती पत्तियां श्रद्धालुओं का मन मोह लेंगी।भाग्य और ठाकुरजी का आशीर्वाद उसके साथ रहता है। यही कारण है कि महाभिषेक होने के बाद पंचामृत का प्रसाद और कपड़े की चीर लेना श्रद्धालु नहीं भूलते। इस बार सुरक्षा के मद्दे नजर इस्कॉन मंदिर के सेवादार काफी संख्या में जगह जगह तैनात होने साथ ही पुलिस भी सुरक्षा के लिए काफी सख्या में तैनात किया जायेगा और तक़रीबन 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे भी मंदिर के आसपास भी लगाए जायेंगे। ताकि कोई अनहोनी ना हो जाये ,


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.