आईटीएस इंजीनियरिंग काॅलेज में इंजीनियरिंग के छात्रों को ’’लिंग संवेदीकरण पर नई पीढ़ी के लिए चुनोतिया ’ पर व्याख्यान आयोजन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
’’लिंग संवेदीकरणः नई पीढ़ी के लिए चुनोतिया ’आईटीएस इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग के छात्रों हेतु ’’लिंग संवेदीकरणः नई पीढ़ी के लिए चुनोतियों’’ आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में इंजीनियरिंग के छात्रों हेतु ’’लिंग संवेदीकरण पर नई पीढ़ी के लिए चुनोतिया ’ पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। आई0टी0एस0 संस्थान के द्वारा बनायी गई ’’इन्टरनल कम्पलेन्ट कमेटी’’ (आई.सी.सी.) के द्वारा आयोजित इस व्याख्यान की प्रमुख अतिथि डा0 रितू गुप्ता, जो कि नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी में एसोसियेट प्रोफेसर है। वह आज की मुख्य प्रवक्ता रही। डा0 गुप्ता ने बताया कि ’’लिंग संवेदीकरण पर नई उम्र की पीढ़ीयों की
चुनोतियँा’’ के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षाविदों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस व्याख्यान का उद्देश्य मौलिक महत्व के मुद्दों को उठाने में, संस्थानों के अपने समहू की मद्द और उसके लिंग समानता की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ये सीधे महिलाओं के सशक्तिकरण से संबधित है। उन्होने अपने व्याख्यान में वास्तविक जीवन में उदाहरण के तौर पर श्रीमति भांवरी देवी, कु0 निर्भाया, केस और रूपल बजाज आदि केस से संबंधित विभन्नि पहलुओं को बताते हुए ’’लैगिंक सामानताओं’’ की चिंताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एवं जाति, धर्म, जैसी पुरानी रूढ़ीवादी विचारधाराओं को समाप्त करने व नयी पीढ़ीयों को नये आयाम देने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने इंडियन पेनल कोड (आई.पी.सी.) के महिलाओं के लिए जनहित में जारी विभिन्न प्राविधान अधिनियामों का उल्लेख करते हुए लेख 498ए जो कि महिलाओं के साथ भेदभाव के उन्मूलन के अनुपालन के विषय में है उस पर प्रकाश डाला। डा0 रितु गुप्ता ने व्यक्त किया कि आज के दोर की जागरू महिलाओं को किसी के सहारे की आवश्यक्ता नही है। वह अपनी भूमिकाओं को भलिभंाती निभा रही है इसके लिए उन्हें उचित सम्मान और गरिमा दी जानी चाहिए।इस व्याख्यान में सस्थान के सभी विभागों के अध्यापक, स्टाफ तथा छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में आई.टी.एस. संस्थान द्वारा गठित आई.सी.सी. कमेटी की चेयरपर्सन डा0 रशमि गुप्ता ने माननीय अतिथि डा0 रितू गुप्ता को समृति चिन्ह भेंट किया एवं उनका आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।