आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

GREATER NOIDA -LOKESH GOSWAMI   

 आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग’’ विषय पर श्री राकेश मिसरा के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अतिथि श्री राकेश मिसरा का स्वागत डा. आशीष गुप्ता, अध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस एवं इनफारमेशन टेक्नोलाॅजी विभाग ने गुलदस्ता प्रस्तुति के साथ किया। इसके उपरांत सुश्री जयति (सहायक प्रोफेसर) ने श्री राकेश मिसरा के बारे संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि वह टेक्नाॅलाॅजिस्ट, वक्ता, प्रशिक्षक एवं लेखक है। श्री राकेश मिसरा वर्तमान में मिसरा कंसल्टेंसी के सी.ई.ओ. है और उन्होंने सी.एस.सी., इफोसिस, सी.एम.सी. जैसी कम्पनीयों में 20 वर्षों से अधिक कार्य किया है। इसके साथ ही उन्हें क्लाउड कम्पयूटिंग, एजाइल मेथडालोजी और बिग डाॅटा कार्यशालाओं का आयोजन करने का अनुभव है।कार्यशाला का आरंभ माननीय अतिथि श्री राकेश मिसरा ने साॅफ्टवेयर परियोजना के निर्माण में साॅफ्टवेयर गुणवत्ता प्रबंधन एवं रखरखाव की आवश्यकता के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए किया। इसके उपरांत उन्होंने सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करने के लिए साॅफ्टवेयर की गुणवत्ता एवं ए.एम.डी, उद्योग प्रथाओं, विभिन्न टूल्स एवं टेम्पलेट भूमिकाओं के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने साॅफ्टवेयर एप्लिकेशन पद्धति के इन क्षेत्रों में विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारें में बताया एवं उद्योंगों की जरूरत के अनुसार विभिन्न नवीन एवं कौशल सीखने की जरूरत पर बल दिया। इसके उपरांत
छात्रों ने साॅफ्टवेयर गुणवत्ता प्रबंधन एवं रखरखाव के बारे में बताई हुई सभी बारिकियो को प्रयोग द्वार सीखा। इस कार्यशाला में संस्थान के कम्प्यूटर सांइस एवं इन्फारमेशन टेक्नालाजी विभाग के बी.टेक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं प्रश्नों द्वारा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। अंत में कम्प्यूटर साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर, सुश्री जयति ने श्री राकेश मिसरा का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.