आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा द्वितीय अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा द्वितीय अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन ’’’यांत्रिक, उत्पादन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी क्षेत्र में उन्नति ओर नवीनतम नवप्रवर्तन’’ (।त्प्डच्प्म्.2016) का आयोजन सफलतापूर्वक किया समारोह का आरम्भ 15 अप्रैल को माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजज्वलीत कर एवं उनकी मधुर वंदना गायन से हुआ। इस अवसर
पर श्री सोहेल चड़ढ, वाईस चैयरमैन, आई.टी.एस. द एजूकेशन गु्रप, संस्थान के निदेशक डा0 विनीत कंसल, डा0 संजय यादव, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष, मुख्य अतिथि, श्री पंकज दुबे जो कि एम.डी. एवं कन्टरी हेड, पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, श्री रवि शंकर कोचर, अपर सदस्य उत्पादन इकाइयों और रेलवे बोर्ड एवं प्डमबीम् न्ज्ञ के भारत शाखा के अध्यक्ष, श्री अल्विन पीटर, प्डमबीम् न्ज्ञ में कन्टरी सलहाकार
उत्तर भारत एवं सम्मेलन की आयोजन समिति के सदस्य तथा छात्र उपस्थित रहें। इसके अलावा आई.आई.टी रूड़की, से प्रो0 कुमार दिनेश व मोतीलाल नेहरू नेशनल इनस्ट्टियूट आॅफ टेक्नोलाॅजी से प्रो0 विनोद यादव आदि गणमान्य उपस्थित रहें।दूसरे दिन आज दिनांक 16 अप्रैल 2016 को डा0 कंतेस बलानी जोकि आई.आई.कानपुर से व डा0 सिद्वार्थ जोकि एनआईटी हमीरपुर से उपस्थित रहे। और डा0 कंतेस बलानी ने नैनो कम्पोजिट द्वारा हड्डी प्रत्यारोपन की तकनीकी के बारे में व्याख्यान दिया। व डा0 सिद्वार्थ ने एफजीएम मेटरियल गियर के निमार्ण के विषय में बताया। सम्मेलन के दौरान कुल 40 शौधपत्र प्रस्तुत किये गये। सम्मेलन के दौरान डा0 कंतेस बलानी के द्वारा वर्रचुवल लेब पर विशेष कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। दो दिवसीय सम्मेलन में देशभर से शौधछात्र, शिक्षक, वैज्ञानिक एकत्रित हुए।यह द्वितीय अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किया गया हंै और हाल ही में प्रगति और नवाचारों यान्त्रिक, उत्पादन और ओद्योगिक इंजीनियरिंग क्षेत्रों में
हांसिल कि गई उन्नती पर पेनल चर्चा करने के लिए शिक्षाविदों और उद्योगों से अलग-अलग व्यक्तियों को एक ही मंच पर लाने का प्रयास किया गया। इस सम्मेलन के अध्यक्ष डा0 संजय यादव ने जोर देकर कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग व सहयोगी शाखा के क्षेत्र में उन्नत और नविन अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए त्तकाल आवशक्ता है जो कि विभिन्न चरणों में लोगो के जीवन को प्रभावित करता है जो कि सबसे बहुमुखी और जीवंत विभाग में से एक है।इस अवसर के दौरान विभाग ने अधिकारीक तोर पर इस तरह देश में वैश्विक ख्याति के पेशेवर समाज होने के कुछ प्रीमियर इंजीनियरिंग संस्था की सूची में कालेज सहित प्डमबीम् पेशेवर समाज के छात्र अध्याय का उदघाटन किया। अब संस्थान के छात्रों को जानने के लिए और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सह पाठयक्रम और गतिविधियों में खुद को सामिल कर सकते है।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 विनीत कंसल और
विभागाध्यक्ष एवंम सम्मेलन के संयोजक डा0 संजय यादव सहित समन्वयक डा0 संजय मिश्रा और प्रो0 मानवेन्द्र यादव की गरिमामय उपस्थिति रही। सम्मेलन के बाद छात्रों में एक नया जोश देखा गया जो सम्मेलन की सफलता को व्यक्त करता है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.