आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’डेटा विज्ञान और मशीन लर्निंग’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI शुक्रवार, 4 मार्च, 2016 को आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के ए.सी.एम. अध्याय के अंतर्गत ’’डेटा विज्ञान और मशीन लर्निंग’’ विषय पर श्री जयदेव देशपांडे द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अतिथि श्री जयदेव देशपांडे का स्वागत ए.सी.एम. अध्याय की संकाय प्रायोजक एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री प्रियंका चावला ने गुलदस्ता प्रस्तुति के साथ किया। इसके उपरांत सुश्री प्रियंका चावला ने श्री जयदेव देशपांडे के बारे संक्षेप में जानकरी देते हुए बताया कि वह नई दिल्ली की क्यूब 26 कंपनी में डेटा वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं एवं पुने की वैज्ञानिक कम्पयूटिंग मंच के सह-संस्थापक हैं। श्री देशपांडे जी के विभिन्न राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सम्मेलनों में कई अनुसंधानों पर प्रकाशन हैं। इसके साथ ही उन्होंने पाइथन एवं डेटा विशलेषण पर अनेक ट्यूटोरियल सत्र एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया है।इसके उपरांत माननीय अतिथि श्री देशपांडे ने अपने व्याख्यान में फिचर एक्सट्रेक्शन, डायमैन्शनेलटी रिडक्शन, अनसुपरवाइसड एवं सुपरवइसड लर्निंग के बारे में संक्षेप से बताया। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थीयों को विस्तार से माॅडल चेन एवं मूल्यांकन का पाइथन द्वारा उपयोग करके सीखाया। इस कार्यशाला में संस्थान के कम्प्यूटर सांइस एवं इन्फारमेशन टेक्नालाजी विभाग के बी.टेक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं प्रश्नों द्वारा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में कम्प्यूटर साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर सुश्री लुबना अंसारी ने धन्यवाद भाषण देते हुए श्री देशपांडे का आभार प्रकट किया एवंम कम्प्यूटर साइंस एवं इनफारमेशन टेक्नोलाॅजी विभाग के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार ने श्री देशपांडे को समृति चिन्ह देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।