आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में पुरातन छात्र मिलन आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा के प्रतिष्ठित आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज में दिनांक 6 मार्च 2016 को पुरातन छात्र सम्मेलन ’’संकलन-2016’’ का आयोजन किया गया। संकलन का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तथा उसके पश्चात् आमंत्रित कवियों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। सहायक प्रवक्ता श्री हर्ष गुप्ता, मकैनिकल विभाग ने कवियों का परिचय कराया। इस पॉचवें पुरातन छात्र सम्मेलन समारोह में कई नये-पुराने छात्रों के मिलन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। संकलन में आमंत्रित कवियों ने अपनी कविताओं से समां बांध दिया। उत्तर प्रदेश सरकार से सम्मानित कवि डॉ.कुॅवर बेचैन तथा डॉ. दीपक गुप्ता और चेतन आनंद ने छात्रों के दिल को छू जाने वाली कवितायें सुनाकर उनका दिल जीत लिया।इस सम्मेलन में संस्था निदेशक डॉ. विनीत कंसल ने कहा कि संस्था आधुनिक तरीकों से शिक्षा प्रदान करने के लिये लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर डीेएसडब्लू डॉ.संजय यादव,डीन एकैडमिक डॉ. गगनदीप अरोरा, सहायक प्रवक्ता श्री मानवेन्द्र, यादव मकैनिकल विभाग तथा मिस नीलाक्षी गोयल, सी.एस.ई. विभाग की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।