दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान , जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी जाएगी फर्स्ट फेज़ में वैक्सीन

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना के आंकड़े रोज़ाना बेहतर हो रहे हैं , कोरोना के वैक्सीनेशन को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं ।

 

इस बीच दिल्ली सरकार ने फर्स्ट फेज़ में वैक्सीन दिये जाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में अब जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी शामिल करने का आदेश जारी किया है।

 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ने आदेश दिए हैं कि जल बोर्ड के कर्मचारी जो पानी और सीवरेज के हैं और जो इलेक्ट्रिसिटी के कर्मचारी हैं उनको भी फ्रंटलाइन वर्कर की लिस्ट में रखा जाये और फर्स्ट फेज़ की वैक्सीनेशन में वैक्सीन दी जाये।

 

इन लोगों को फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा देने की वजह बताते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब लॉकडाउन किया गया था तब सारे बिजली कर्मचारी ड्यूटी पर थे और सारे ही जल बोर्ड के कर्मचारी भी ड्यूटी पर थे इसलिये उनको फ्रंटलाइन में रखा गया है।

 

पुलिस और सिविल डिफेंस को पहले से ही रखा गया है उसी तरह से इनको भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में रखा जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.