नागरिकता कानून पर बवाल , जामिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्राओं ने सुनाई आपबीती 

ROHIT SHARMA / RAHUL JHA

Galgotias Ad

जामिया और अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्राओं ने आज पुलिस के रवैये को लेकर प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेस वार्ता की , वहाँ पुलिस की कार्रवाई और स्थितियों को लेकर अपनी बात रखी। अलीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में जारी प्रदर्शनों के बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पथराव तथा लाठीचार्ज में कम से कम 60 छात्र जख्मी हो गए।

साथ ही उनका कहना है कि यूपी पुलिस का रवैया बहुत बेकार है , पुलिस ने छात्रों की बाइक और गाड़ी को अपनी गिरफ्त लेकर बेगुनाह पर मुकदमा दर्ज किया । आपको बता दे की जामिया विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं. विरोध प्रदर्शन में हुई हिंसा के दौरान करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं।

जिसको लेकर बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है। साथ ही दिल्ली पुलिस के रवैये के खिलाफ अपनी आवाज उठाई , उनका कहना है की दिल्ली और अलीगढ़ में जिस तरिके से पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है , वो काफी ज्यादा गलत है |

साथ ही उनका कहना है की जामिया विश्वविद्यालय छात्रों और शिक्षक संघ ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था , फिर भी पुलिस ने विरोध कर रहे छात्रों पर कई राउंड आंसू गैस के गोले चलाए और लाठीचार्ज भी किया |

जामिया के छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने यूनिवर्सिटी में घुसकर उनसे मारपीट की। मीडिया के सामने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। छात्राओं ने कहा छात्रों का एक झुंड भागते हुए आया और 30 मिनट में लाइब्रेरी छात्रों से भर गई. मैंने देखा कि कुछ लड़कों के सिर से खून निकल रहा है |

छात्रों ने कहा की कुछ पुलिस वाले अंदर आए और जोर-जोर से गालियां देने लगे. उन्होंने सभी को बाहर जाने के लिए बोला. मैं अपने हॉस्टल की बिल्डिंग की ओर आगे बढ़ने लगा. मैंने देखा कि लड़के सड़क पर गिरे पड़े हैं. वो बेहोश थे |

वही जामिया और अलीगढ़ के छात्रों ने कहा कि 19 दिसंबर को नागरिकता संसोधन एक्ट के खिलाफ दिल्ली के लालकिले से शहीद पार्क तक विरोध मार्च निकाला जाएगा , जिसमे हज़ारों की संख्या में छात्र छात्रायें शामिल होँगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.