नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जापान की कंपनी लगाएगी सीसीटीवी कैमरे
ABHISHEK SHARMA
उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में यातायात निगरानी की व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए ट्रैफिक चौराहों पर 1065 ऑटोमेटिक कैमरा लगने जा रहे हैं। कैमरा लगने की जिम्मेदारी जापान की कंपनी के पास होगी।
इस महीने के अंत तक कंपनी के साथ प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद नवंबर से काम शुरू हो जाएगा। काम को 9 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
ऑटोमेटिक कैमरा लगने से यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी। साथ ही लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले भी कैमरे में कैद हो सकेंगे। कैमरे लगने से घटनाओं की वीडियो बन सकेगी जिससे लुटेरों की पहचान करने में पुलिस को आसानी होगी।
ई चालान, पर्यावरण संस्थान, यातायात से जुड़े मैसेज साइन बोर्ड पर फ्लैश होते रहेंगे। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के नंबर कैमरे में कैद हो जाएंगे।
नोएडा विकास प्राधिकरण और पुलिस ने सर्वे कर शहर के 84 चौराहों पर चिन्हित किया है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस पर ₹88 करोड 44 लाख की लागत आएगी।