जेवर एयरपोर्ट किसान संघर्ष समिति का काफिला पहुंचा डीएम कार्यालय, धारा-19 में आपत्ति कराई दर्ज
Abhishek Sharma
Greater Noida (06/02/19) : नोएडा ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर आज जेवर के किसान हजारों की संख्या में परीचौक से धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे। जेवर एयरपोर्ट किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों की मांगों को लेकर चल रहे धरने ने बड़ा रूप धारण कर लिया। किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 137 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।
किसानों ने डीएम और यमुना प्राधिकरण पर आरोप लगते हुए कहा कि नोएडा ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट की जमीन के लिए पुनर्वासन, पुनर्व्यवस्थापन में सर्किल रेट बढ़ाकर चार गुणा प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम वर्ष 2013 धारा-19 के अंतर्गत अधिसूचना समुचित सरकार द्वारा खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर किसानों व मजदूरों की जमीन और और घर को छल-बल व असंवैधानिक तरीके से अधिग्रहण करने के विरोध में आपत्ति दर्ज कराने को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया और अपनी आपत्ति दर्ज कराई।