ग्रेटर नोएडा के लिए 2022 बेहद महत्वपूर्ण, जेवर एयरपोर्ट बनेगा ड्राइवर ऑफ ग्रोथ: नरेंद्र भूषण

साल के पहले दिन टेन न्यूज़ के माध्यम से ग्रेटर नोएडा के विकास रोडमैप का खाका जनता के सामने प्रस्तुत हुआ। टेन न्यूज़ द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन वार्तालाप में नरेंद्र भूषण, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा से जुड़े हुए अनेकों विषयों पर प्रकाश डाला। इस वार्तालाप की मेजबानी प्रो विवेक कुमार, उप निदेशक, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा ने की।

ग्रेटर नोएडा के सभी नागरिकों और टेन न्यूज़ के दर्शकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नरेंद्र भूषण ने कहा, “पिछले वर्ष अप्रैल-मई के महीनों में हम सभी बेहद कठिन परिस्थितियों से गुजरे और एक वैश्विक महामारी का सामना किया। कई परिवारों ने इस दौरान अपने प्रिय जनों को खोया। पर इस दौरान जिला का नोडल अधिकारी होने के नाते मैंने देखा कि सभी चाहे वह पुलिस हो, प्रसाशन हो, अधिकारी हो, स्वास्थ्यकर्मी, समाजसेवी हो, या टेन न्यूज़ की तरह के न्यूज़ पोर्टल्स, सबने मिलजुलकर उस समय की चुनौतियों का धैर्य, साहस और संयम के साथ सामना किया।”

नागरिकों को हिदायत देते हुए सीईओ महोदय ने कहा, “2022 की शुरुआत में भी इस समय ओमिक्रोन को लेकर नई चिंता है। पर यह जानना जरूरी है कि इसकी सेवेरिटी पहले से कम है पर यह फैलता बेहद तेजी से है। इसलिए मेरा सभी से अनुरोध है कि डबल मास्क या एन-95 मास्क का प्रयोग करें। 20 सेकंड हाथ धोयें, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें औऱ इस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद करें।”

साथ ही नरेंद्र भूषण ने सभी निवासियों को वैक्सीनेशन में कोई भी कोताही ना बरतने और बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।

एक सकारात्मक रूप में साल की शुरुआत करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा, “ग्रेटर नोएडा के लिए 2022 बेहद महत्वपूर्ण साल होने जा रहा है। इंडस्ट्रियल रूप से शहर आगे बढ़कर उन्नति के नए आयाम हासिल कर रहा है। दादरी में जल्द ही हमे दो कॉरिडोर का लाभ मिलने वाला है। हमारे पास मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहद बेहतर रूप में विकसित होने जा रहा है। साथ ही जेवर एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा के लिए ड्राइवर ऑफ ग्रोथ साबित होगा। इन प्रोजेक्ट्स के द्वारा एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।”

शहर निवसियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “शहर निवसियों को गंगाजल उपलब्ध कराया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक सेक्टर में कम्युनिटी सेन्टर स्थापित किए जाये। आज से तीन साल में हर गांव मे एक खेल का मैदान उपलब्ध हो। साथ ही वेंडर मार्किट के लिए टेंडर दिए जा रहे हैं।”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.