भारत उदय अभियान के तहत भाजपा नेता संजय सिंह ने ग्रामीणों को भाजपा की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत भाजपा नेता संजय सिंह ने जेवर विधानसभा के गांव रामपुर,मकनपुर, नंगला भटौना ,तिलथरि, जौनचाना, सलारपुर , मुजखेड़ा , लतीपुर गांव का दौरा किया ।इस अवसर पर संजय सिंह ने ग्रामीणों को भाजपा की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सभी गांवों के पंचायत घरों में ग्रामीण एकजुट हुए और उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों की सराहना की ग्रामीणों ने कहा कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है तब किसानों को यूरिया की कोई किल्लत नहीं हुई है साथ ही डीजल के दाम कम होने से भी किसान राहत महसूस कर रहे हैं। संजय सिंह ने गांव वालों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मुद्रा योजना के बारे जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए मुद्रा योजना के तहत बिना गारन्टर के बैंक किसानों को पचास हजार तक का लोन दे रहे हैं और जो किसान किसी व्यवसाय में है उनके लोन की सीमा ज्यादा है इस योजना के तहत लोगों में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बहुत ही कम प्रीमियम पर फसल बीमा योजना के तहत किसानों की खेती को सुरक्षा प्रदान की जा रही है। आपको बता दे कि 14 अप्रैल, 2016 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती से आरंभ कर और 24 अप्रैल तक केंद्र सरकार राज्यों और पंचायतों के सहयोग से, ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है इस अभियान का लक्ष्य समस्त गांवों में पंचायती राज व्यवस्था को सुदृढ़ करके, सामाजिक सद्भाव बढ़ाने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने, किसानों की प्रगति और गरीब लोगों की जीविका के लिए राष्ट्रव्यापी प्रयास करना है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य कृषि को बढ़ावा देना है। इन सभाओं में कृषि से संबंधित स्कीमों जैसे कि फसल बीमा योजना, सामाजिक स्वास्थ्य कार्ड इत्यादि के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी और कृषि में सुधार लाने के लिए, कृषकों के सुझाव प्राप्त किए जायेंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.