जेवर में वीरान पड़े सामुदायिक केंद्रों को बनाया गया एल1 अस्पताल, पढ़ें पूरी खबर

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा :- जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के प्रयासों से गौतम बुद्ध नगर के जेवर जिले में वीरान पड़े सामुदायिक केंद्रों को एल1 अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है।

 

जेवर स्तिथ इन एल1 अस्पतालों में 80 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था कराई गई है। इस अस्पताल का संचालन आज से शुरू हो चुका है।

 

सामुदायिक केंद्र में इस अस्पताल के खुल जाने से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को उपचार हेतु एल1 सुविधाएं मिल पायेंगी और अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उपचार के लिए 30-40 किलोमीटर नही भागना पड़ेगा , वह अपने क्षेत्र में ही उपचार करा सकेंगे।

 

आपको बता दें, की ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोरोना की वजह से लोग अपनी जान गवां रहे है। जिसको देखते हुए प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में पैनी नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि अगर ग्रामीण क्षेत्र कोरोना की चपेट में आ गए तो स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है। जिसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव हेतु तभी उपचार कराए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.