सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने को लेकर ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा पुलिस के साथ की बैठक 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारी चिंता में दिख रहे हैं , यही कारण है कि ज्वेलर्स और व्यापारियों ने पुलिस अफसरों से मिलकर सुरक्षा मजबूत करने की गुहार लगाई है | इस क्रम में नोएडा ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य एवं नोएडा पुलिस अधिकारियों , डीसीपी , एडिशनल डीसीपी और एसीपी 1 एवं अन्य अधिकारियों के साथ सेक्टर 18 में मनोहर लाल ज्वैलर्स पर बैठक हुई |

इस सभा में नोएडा ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन सुधीर संगम , अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा , महासचिव सुशील कुमार जैन एवं भारी संख्या में नोएडा से ज्वेलर्स उपस्थित हुए | वही इस मामले में नोएडा ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव एस के जैन ने कहा की बैठक में सुरक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया , जिसमे अधिकारीयों से कहा गया की ज्वेलर्स के सभी बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए |

सभी बाजारों में आने जाने वाले रास्ते एवं मेट्रो स्टेशन के नीचे नो वेंडर जोन एवं ई रिक्शा को बैन किया जाए | साथ ही उन्होंने कहा की एसोसिएशन अपनी ओर से कैमरे बाजार में लगाने हेतु देकर उनकी देखरेख भी करेगी |

वही डीसीपी ने कहा कि उपरोक्त में कुछ मांगे ऐसी हैं जिन्हें हम अगले सप्ताह तक काम करके पूरा कर देंगे एवं कुछ मांगों को जो अन्य विभागों से संबंधित है उन्हें पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी | वही अनीता सिंह ने बाजार में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराने का मुद्दा उठाया , कमल ज्वेलर्स के मालिक नरेश पवार के भाई मनोज ने अपराधियों को शीघ्र पकड़ने एवं अपराधियों का मकसद खोलने तथा कड़ी कार्रवाई की मांग करी |

डीसीपी संकल्प ने कहा कि हम अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लेंगे एवं सख्त सजा दी जाएगी ,  इस अवसर पर सुधीर सिंगल चेयरमैन ने 10 कैमरे , राजेंद्र वर्मा ने 5 कैमरे , राहुल गुप्ता ने 5 कैमरे,  पुनीत बग्गा ने 5 कैमरे संचालित सहित एवं सभी व्यापारियों से दो दो कैमरे देने की बात कही |

Leave A Reply

Your email address will not be published.