John Abraham, Varun Dhawan, Jacqueline Fernandez Promoted Film Dhishoom at GIP Mall in Noida
NOIDA ROHIT SHARMA
जान अबराहम और वरुण धवन की आने वाली धमाकेदार फिल्म ढिशुम के प्रमोशन के लिए आज पुरी स्टार कास्ट पहले ग्रेटर नोएडा गलगोटिया कालेज पहुची फिर नोएडा के जीआईपी माल..जहा स्टार कास्ट ने अपने चाहने वालो के लिए ठुमके भी लगाए…29 जुलाई को एक्शन फिल्म ,ढिशुम, रीलीज होगी….इस फिल्म मे अभिनेता जान अब्रााहम और वरुण धवन है और अभिनेत्री जैकलीन है फिल्म के प्रमोशन के लिए सबसे पहले ये सिने स्टार ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया कालेज पहुचे…तीनो सिने स्टारो ने कालेज मे अपनी धमाकेदार इन्ट्री करी…तीनो स्टार चापर से कालेज पहुचे…इनके फैन इनको देखने के लिए बेताब दिखे…जान अब्रााहम वरुण धवन और जैकलीन ने स्टेज पर छात्र छात्राओ के लिए फिल्म का गाना गाया और जमकर डांस किया…इस कार्यक्रम के बाद ये स्टार जोङी नोएडा के जीआईपी माल पहुचे जहा पर अपनी फिल्म के बारे मे पत्रकारो से वार्ता करी..ये फिल्म आतंकवाद के उपर बनी है और इस फिल्म मे भारत के एक क्रिकेटर का अपहरण दिखाया गया है आतंकवादीयो दुआरा..इसमे दिखाया गया है की किस तरह भारत समेत कई देश मिलकर आतंकवाद से लङते है और क्रिकेटर को सकुशल बरामद कर लेते है…फिल्म मे भरपुर एक्शन और रोमांस है…तीनो एक्टरो को इस फिल्म से खासा उम्मीद है…29 जुलाई को ये फिल्म पुरे देश मे एक साथ रिलीज करी जाएगी…
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pOIR-cg1a4s&w=420&h=315]