नई दिल्ली :– बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से तमिलनाडु के दौरे पर है , आपको बता दें कि इस साल पाँच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले है , जिसको लेकर अभी से ही बीजेपी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।
वही इस कड़ी में आज तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मीनाक्षी मंदिर में दर्शन-पूजन किए। भाजपा अध्यक्ष दक्षिण तमिलनाडु के मदुरै में शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
जेपी नड्डा तमिलनाडु के तीन दिन के दौरे पर शुक्रवार की रात को चेन्नई पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस साल जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें तमिलनाडु और पुदुचेरी भी शामिल हैं। तमिलनाडु में भाजपा का एआइएडीएमके के साथ गठबंधन है।
जेपी नड्डा का यह इस महीने का दूसरा राज्य दौरा है। इससे पहले भी नड्डा ने 14 जनवरी को तमिलनाडु का दौरा किया था। बता दें कि तमिलनाडु में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते जेपी नड्डा संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं।
संभावनाएं जताई जा रही है कि जेपी नड्डा अपनी इस यात्रा के दौरान एक दिन के लिए पुडुचेरी भी पहुंच सकते हैं।