कासगंज पुलिस ने लिया सिपाही की शहादत का बदला, शराब माफिया का किया एनकाउंटर , हुई मौत
Ten News Network
यूपी : देर शाम यूपी के कासगंज जिले में एक शराब माफिया के घर कुर्की के लिए नोटिस चस्पा करने गए दरोगा अशोक पाल और सिपाही देवेंद्र कुमार सिंह पर शराब माफिया ने हमला कर दिया, जिस हमले में सिपाही देवेंद्र कुमार सिंह की मौत हो गई , वहीं दूसरी तरफ दरोगा की हालत गंभीर बनी हुई है।
इस बड़ी घटना के उपरांत कासगंज पुलिस ने आज सुबह आरोपी शराब माफिया पर नकेल कसने हेतु बड़ी कार्रवाई कर दी है, इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने शराब माफिया का भाई जिसका नाम मोती बताया जा रहा है , उसको मार गिराया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि कासगंज जिले के नगला धीमर गांव में शराब का धंधा करने वाले आरोपी मोती सिंह के निवास पर सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के दरोगा एवं सिपाही दबिश देने पहुंचे थे, किंतु इन बेखौफ बदमाशों ने दरोगा एवं सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर डाली, यह बदमाश यहीं नहीं रुके ,उन्होंने दोनो पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ डाली एवं पुलिसकर्मियों के सभी असलहे छीन लिए। इतना सब कुछ करने के बाद बदमाशों ने इनको जंगल में फेंक दिया,कई घंटो तक चली तलाश की प्रक्रिया के उपरांत दरोगा और सिपाही जंगल में लहूलुहान हालत में पुलिस को मिले, बदमाशों ने दरोगा और सिपाही को अलग-अलग स्थानों पर फेका था।
जब इस पूरी घटना की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तो उनका खून खौल उठा और उन्होंने इस पूरी घटना के दोषियों के विरुद्ध पुलिस को सख्त कार्रवाई करने निर्देश दिए, पुलिस कर्मियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन गुनाहगारों पर रासूका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि यह आरोपी मोती सिंह (शराब माफिया) बीते दिनों उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर जहरीली शराब से हुई मौतों का एक बड़ा जिम्मेदार है, जिसके चलते कासगंज पुलिस इस पर कार्यवाही करने की योजना बना रही थी कि इस आरोपी ने ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया है, इस वारदात के बाद आशंकाएं जताई जा रही है कि मोती सिंह के साथ साथ अन्य शराब माफियाओं के विरुद्ध भी राज्य सरकार अब बेहद कड़ा रुख अपना सकती है।