पाकिस्तान ने भारत से तोड़े व्यापारिक संबंध, कपिल मिश्रा ने ली चुटकी ‘पाकिस्तान सिर्फ आतंक का व्यापार करता है’

ROHIT SHARMA/ JITENDER PAL- TEN NEWS

(08/08/2019) अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ने का ऐलान किया है। वही पाकिस्तान की इस हरकत पर आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने चुटकी ली है।



कपिल मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि पाकिस्तान ने व्यापरिक संबंध स्थगित कर दिए। क्या इसका मतलब आतंकवाद का खात्मा है? क्योंकि पाकिस्तान के पास व्यापार के नाम पर सिर्फ आतंकवाद की फैक्ट्री है।

आपको बता दें कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करने के प्रस्ताव को पारित कराने में कामयाबी हासिल कर ली है।

अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्रशासित राज्यों में बांट दिया गया है। वहां अब कोई भी अलग संविधान या अलग ध्वज नहीं होगा।

फिलहाल कश्मीर में धारा 144 लागू है। फोन इंटरनेट सेवा बंद हैं। लोगों की सुरक्षा के चलते वहां भारी संख्या में सैन्य बल तैनात किए गए हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अब इस मुद्दे को लेकर यूएन का दरवाजा खटखटाने वाला है।

पाक ने अपने 9 में 3 ऐयर स्पेस भारत के लिए बंद कर दिए हैं। वहीं पाकिस्तान से भारतीय उच्चायुक्त को भी वापस भेजने की खबरें आ रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.