कौशल्या वल्र्ड स्कूल में स्पैक्ट्र्म में ग्रीष्मावकाश गृहकार्य का प्रदर्शन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  aa

ac

कौशल्या वल्र्ड स्कूल में स्पैक्ट्र्म में ग्रीष्मावकाश गृहकार्य  का प्रदर्शन उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री कुमार विनीत;।ण्क्ण्डद्ध, डा0 अरूण कुमार सिह ;ब्ण्व्ण्द्ध चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ,डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा तथा समस्त कौशल्या परिवार ने फीता काटकर  किया। तत्पश्चात विद्यालय की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने मुख्य अतिथि का फूलों से स्वागत किया तथा उनकी उपस्थिति हेतु उन्हें धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम मुख्यतः छात्रों के ग्रीष्म कालीन अवकाश के गृह कार्य प्रदर्शन  पर आधारित था।  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को विकसित करना तथा उन्हें गृहकार्य करने हेतु प्रेरित करना था। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा किए गए गृह कार्य को सुंदर ढंग से सुसज्जित करके प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ मे नन्हे-नन्हे नौनिहालों ने जंगल का दृश्य दिखाकर विभिन्न जानवरों की भूमिका अदा की तथा जानवरों के प्रति संवेदनशील होने का संदेश दिया। जिसे देखकर अभिभावकगण भावविभोर हो गए। दूसरी ओर कक्षा तीन से पाॅंच तक के छात्रों ने विभिन्न देशों के झंडों के साथ परेड करके विश्व शांति का संदेश  दिया।कक्षा के0जी0 से दो तक के छात्रों ने  अपनी कक्षा को अलग-अलग देशों के रूप म प्रस्तुत किया।ऐसा करने के लिए छात्रों ने बहुत मेहनत की ।उन्होने प्रत्येक देश के प्रतिक चिन्ह, खान-पान ,रहन-सहनआदि को बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रों को अनेक प्रकार के संदेशात्मक गृहकार्य दिए गए थे। जिसमें विलुप्त होती प्रजातियाॅं,विश्व शांति औषधीय पौधे एवं सजावट की अनेक सामग्रियाॅं शामिल थी। छात्रों ने घरेलू बेकार पडी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए विभिन्न  प्रकार से रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। छात्रों ने विभिन्न जानकारियों को इंटरनेट से प्राप्त किया तथा सुंदर चित्रों का संयोजन  करके  प्रस्तुत किया। विलुप्त होती प्रजातियों एवं औषधीय पौधों को पी0पी0 टी0 के माध्यम से प्रस्तुत  करके छात्रों ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। अपने बच्चों के गृहकार्य को सुसज्जित हुआ देखकर अभिभावक फूले न समाए।इस तरह की गतिविधियों से छात्रों को अपने गृहकार्य को पूरा करने तथा रचनात्मकता से करने की प्रेरणा मिलती है।इस तरह के गृहकार्यो की वजह से छात्र गृहकार्य को मन लगाकर करते हैं तथा अपनी छुट्टी को उपयोगी बनाते है।छात्रों के इस प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए  कौशल्या वल्र्ड स्कूल की चेयरपरसन श्रीमती कुशल सिंह ने कहा की अभिभावको एवं अतिथियों की प्रशंसा ही आपके मेहनत का परिणाम है,भविष्य में भी इसी मेहनत एवं लगन से कार्य करते रहे। इस मौके पर कौशल्या वल्र्ड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मुक्ता मिश्रा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा की छात्र जीवन में समय का महत्व बहुत ज्यादा होता है और आप सबने अपने अपनी छुट्टियों के सदुपयोग का जो उदाहरण प्रस्तुत किया हे वह काबिले तारिफ है।जीवन में प्रत्येक क्षण का आप सब इसी तरह सदुपयोग करें एवं अपने जीवन में सफलता के उत्कर्ष तक पहुॅचे।

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.