श्रीराम महोत्सव पर नोएडा में भव्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन, कवियों की सजी महफिल
ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA
नोएडा में शनिवार की शाम कवियों की महफिल जमी , जहां पर अपने पसंदीदा कवियों को सुनने के लिए दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् इकाई नोएडा, मेरठ प्रान्त द्वारा सेक्टर 71 के सामुदायिक केन्द्र में आर डब्ल्यु के सहयोग से श्रीराम महोत्सव भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकारों ने प्रस्तुति दी।
कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में नोएडा विधायक पंकज सिंह मौजूद रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन समिति ने विधायक पंकज सिंह का शॉल ओढ़ाकर व सम्मान प्रतीक भेंट कर स्वागत किया। वहीं बाबा कानपुरी ने मंच का संचालन इस प्रकार किया कि इतनी ठंड में भी दर्शक कुर्सी पकड़ कर बैठे रहे।
हास्य कवि विनोद पांडे ने हाल ही में झारखंड में हुए चुनावों को लेकर व्यंगात्मक तरीके से लोगों का मनोरंजन किया वहीं उनकी कविता “नकारात्मक दिल का वातावरण है, सकारात्मकता का बस आवरण है, सभी को कथा राम की स्मरण है, मगर राम जैसा नहीं आचरण है” को लोगों ने काफी सराहा।
अन्य हास्य कविता “अगर हम बेचते सपने तो लायक बन गए होते, अदाकारी दिखाते गर तो नायक बन गए होते , यहाँ वादाखिलाफ़ी में कहा है बेवफ़ा तुमने, सियासत में अगर होते विधायक बन गए होते” को उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन दिया।
समारोह में देश के बहुप्रतिष्ठित कवियों व कवयित्रियों ने काव्य पाठ में हिस्सा लिया। बाबा कानपुरी ने मंच का सफल संचालन किया।
विशिष्ट अतिथि के रुप में दिनेश उपाध्याय सदस्य, आयुष मंत्रालय उपस्थित रहे। डॉ चेतन आनंद ने अध्यक्ष के रूप में कवि सम्मेलन की शोभा बढ़ाई । कवि सम्मेलन में ओज व व्यंग के कवि अटल मुरादाबादी, हास्य कवि विनोद पांडेय, सुश्री नम्रता शर्मा, सुश्री शोभा सचान, व्यंजना पांडेय, डॉ मनुलक्ष्मी मिश्रा, डॉ भावना तिवारी , विनय विक्रम सिंह, डॉ कुमार संजय , आशीष प्रकाश सक्सेना तथा सूर्य प्रकाश सोनी आदि ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया।