अरविन्द केजरीवाल का बीजेपी पर पटलवार, कहा- बच्चों के माता-पिता का न करें अपमान

ROHIT SHARMA / HARINDER SINGH

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के चुनावी रण का बिगुल फुंका जा चुका है , इस दौरान सारे दल एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा और स्कूलों की स्थिति के मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी बात रखी | उन्होंने कहा दिल्ली के लोगों को गर्व है, शिक्षकों को गर्व है , लेकिन अमित शाह ने इस पर सवाल किया है |

उन्होंने लोगों की मेहनत पर सवाल किया , हमने उनको न्योता (स्कूल देखने का) दिया था | साथ ही शिक्षक, अभिभावक से मिलने के लिए कहा. मुझे बहुत खुशी है कि अमित शाह ने बीजेपी सांसदों को स्कूलों में भेजा |

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं अमित शाह से कहना चाहता हूं कि अगर आपको आप पार्टी से नफ़रत है, केजरीवाल से नफरत है, मनीष सिसोदिया से नफ़रत है तो आप हमें भला-बुरा कहिए , लेकिन दिल्ली के बच्चों और उनके माता-पिता ने बहुत मेहनत की है, उनका अपमान मत कीजिए | दिल्ली की जनता माफ़ नहीं करेगी |

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि पांच साल पहले जब आप पार्टी की सरकार बनी थी, तब दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति खराब थी | उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ मिलकर हमने इसे ठीक किया और शिक्षा में क्रांति ला दी |

प्रेस वार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल के साथ मौजूद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे कमियां ढूंढ़ने गए, लेकिन मिला कुछ नहीं | सिसोदिया ने रमेश विधुड़ी ने दक्षिण दिल्ली के जिस स्कूल का दौरा किया था, उसका नया वीडियो भी जारी किया |

उन्होंने प्रवेश वर्मा के वीडियो के बारे में भी जानकारी दी| सिसोदिया के अनुसार, वहां भी नया बिल्डिंग बन गया है, लेकिन पुराने बिल्डिंग के साथ प्रवेश वर्मा ने फेसबुक लाइव किया |

सिसोदिया ने दावा किया कि वहां के गार्ड ने जानकारी दी की वर्मा ने अपने लोगों को बताया कि नई बिल्डिंग को न दिखाओ | आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के स्कूलों का वीडियो जारी किया था , इन वीडियो में दिल्ली के स्कूलों के वर्तमान हालात का बीजेपी सांसदों ने दौरा कर विश्लेषण किया था | इसके बाद आप सरकार बीजेपी और शाह पर हमलावर हो गई है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.