दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, दिया जोरदार भाषण 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में अरविंद केजरीवाल ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली | अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं ,अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली |

अरविंद केजरीवाल ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की |

उन्होंने कहा कि ये मेरी नहीं, दिल्लीवालों की जीत है | वोट देने वाले, नहीं देने वाले दोनों का मुख्यमंत्री हूं , मैं दिल्लीवालों के जिंदगी में खुशहाली लाने की कोशिश करूंगा |

अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में नई किस्म की राजनीति शुरू हुई है , दिल्ली मॉडल अब पूरे देश में दिख रहा है | चुनाव में जिन्होंने हमें बुरा कहा, मैंने उनको माफ किया | अब केंद्र सरकार के साथ मिलकर जनता के लिए काम करूंगा |

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी राजनीतिक उठा-पटक हुई उसे भूल जाओ | हम केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे , आप किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना | देश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है , दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं , मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं |

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा था , वह नहीं आ सके, शायद वह किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त हैं | मैं दिल्ली को विकसित करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय सरकार से आशीर्वाद लेना चाहता हूं |

केजरीवाल ने कहा कि मां के लिए बच्चे का प्यार फ्री होता है , ऐसे सीएम पर लानत है जो स्कूल की फीस बच्चों से ले, मुफ्त इलाज न दे सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल अब पूरे देश में दिख रहा है |  एक दिन भारत का डंका पूरे विश्व में बजेगा , आखिरी में सीएम ने ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाया और वंदे मातरम और भारत माता की जय के साथ अपने संबोधन को विराम दिया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.