अयोध्या समेत कई मंदिर और 9 स्टेशन को उड़ाने के लिए मिला धमकी भरा पत्र
Ten News Network
अयोध्या के राम मंदिर समेत देश के कई प्रमुख मंदिरों और 9 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हापुड़ के स्टेशन मास्टर को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें लिखा है जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। ये धमकी भरा पत्र आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से दिया गया है।
धमकी भरे लेटर में लिखा है कि हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। 26 नवंबर को हापुड़, खुर्जा, अलीगढ़, कानपुर, टुंडला, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर समेत यूपी के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे।
आतंकियों के कथित लेटर में लिखा है कि यही नहीं 6 दिसंबर को इलाहाबाद, अयोध्या, हरिद्वार, उज्जैन, मुंबई और अहमदाबाद के मंदिरों को बम से उड़ा देंगे. साथ हीं इस लेटर में लश्कर-ए-तैयबा जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा है। धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एडीजी रेलवे ने सतर्क रहने का आदेश जारी किया है। आतंकियों के कथित लेटर की जांच की जा रही है। पत्र कहां से भेजा गया और किसने भेजा इसकी जांच की जा रही है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.