नए साल पर लोगों को बड़ा तोहफा, 100 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए अपने शहर का रेट

Ten News Network

New Delhi (02/01/2022): मंहगाई की मार झेल रही जनता को नए साल पर आज बड़ी राहत मिली है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹100 की कटौती कर दी है, इससे लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

आपको बतादें कि 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी। घरेलू सिलेंडर की कीमत में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले साल अक्टूबर में घरेलू LPG  सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे। इंडियन ऑयल के अनुसार, नए साल में भी दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 900 रुपये है। कोलकाता वालों को घरेलू सिलेंडर के लिए 926 रुपये और चेन्नई वालों को 916 रुपये चुकाने होंगे। लखनऊ में घरेलू गैस सिलेंडर 938 रुपये पर मिल रहा है।

 

IOC के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये। मुंबई में 19 किलोग्राम LPG सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया है।

 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर 899.5 रुपये, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.