Major fire broke out in export company at sector11 Noida

NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सेकटर 11 स्थित एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गयी आग इतनी भयानक थी की देखते ही देखते उसने पूरी फैक्ट्री को हो स्वाहा कर दिया आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियां मशक्कत में लगी है लेकिन अंदर कागज और पलास्टिक होने की वजह से आग बेकाबू हो रही है नॉएडा सेक्टर 11 स्थित हेरिटेज पेपर प्रोडक्ट नाम की फैक्ट्री में सभी मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक फैक्ट्री में आग लग गयी और चंद ही सेकंडों में आग ने पूरी की पूरी फैक्ट्री को ही अपनी चपेट में ले लिया आप तस्वीरों में देख सकते है की आग किस कदर भयावह है जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुँच पाते तब तक आग ने सब कुछ खाक कर दिया फैक्ट्री में टिश्यू पेपर बनाए जाते है

vlcsnap-2016-04-13-17h48m28s493

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=exW9ef_lzYQ&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.