नई दिल्ली :– जातिगत आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में इंडिया अगेंस्ट रिजर्वेशन, आरक्षण विरोधी मंच, समानता मंच, आरक्षण मुक्ति मोर्चा, अखिल भारतीय युवा शक्ति, सवर्ण सेना, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा जैसे सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। इसका नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता यूएस राणा ने किया।
उन्होंने कहा कि जातिगत आरक्षण जबरन देशवासियों पर थोपा गया है, इससे समाज में असामानता विकसित हो गई है। लिहाजा, सरकार को जातिगत आरक्षण तत्काल खत्म करना चाहिए।
वहीं आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए धारा 330 में भी संशोधन किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जातिगत आरक्षण दस वर्षो के लिए अस्थाई व्यवस्था थी और अब समय सीमा खत्म हो चुकी है।
प्रदर्शनकारी ने कहा कि जातिगत आरक्षण का खामियाजा सवर्णो को चुकाना पड़ रहा है। जातिगत आरक्षण के बजाय सरकार को वित्तीय आधार पर आरक्षण देने की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे जो सवर्ण आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं उन्हें भी इसका फायदा मिल सके।
आजाद के बाद पिछड़ी जातियों की स्थिति देखते हुए आरक्षण की जरूरत थी पर मौजूदा परिस्थितियों में जातिगत आरक्षण देने का कोई औचित्य नहीं हैं लिहाजा, यह व्यवस्था तत्काल खत्म की जानी चाहिए।