मंगलमय संस्थान में तीन दिवसीय ‘‘मेगा जाॅब फेयर’’ का समापन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा, नाॅलेज पार्क-2 स्थित मंगलमय संस्थान में दिनांक 2 मार्च 2016 से 4 मार्च 2016 तक तीन दिवसीय ‘‘मेगा जाॅब फेयर’’ का आयोजन किया गया।इस मेगा जाॅब फेयर के आयोजन का उद्वेष्य विभिन्न कार्सों के आधिक से अधिक छात्रों को अच्छी नौकरी दिलाना था। इस जाॅब फेयर में इन तीन दिनों में 20 से अधिक कम्पनियों ने हिस्सा लिया जिनमें गोदरेज, माक्र्स एण्ड स्पेन्सर, पृथ्वी प्रोपमार्ट, पूर्ति गैस, पाॅलिसी बाजार, एक्सिस बैंक, टाइम्स प्रो, ई-रिसोर्स, लाइव वीक बिजनेस, लाइफ लिंक मूवीज, करियर मैटिक्स, क्लैरिस, लाइफ साइंसेज, सी.एम.एस. इन्फोसिस्टम, एच.सी.एल. टेलेन्ट केयर, एपेक्स टी.जी.टी. आदि प्रमुख थी।कम्पनियों ने मार्केटिंग एच.आर., आई.टी., फाइनेंस, बायोटेक आदि क्षेत्र में विभिन्न पदों पर रोजगार के अवसर प्रदान किये।इस जाॅब फेयर में ग्रेटर नोएडा, बुलन्दषहर, फरीदाबाद, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, लखनऊ, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, कानपुर आदि क्षेत्रों के 49 से अधिक संस्थानों के 1200 छात्रों ने हिस्सा लिया।कम्पनियों द्वारा 15,000 रूपये प्रतिमाह से 30,000 रूपये प्रतिमाह तक का वेतन छात्रों को आॅफर किया गया।लिखित परीक्षा, सामूहिक परिचर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार के बाद 250 से अधिक छात्रों को कम्पनियों द्वारा चयनित किया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.