जेपी नड्डा के ब्यान पर मनीष सिसोदिया ने किया पलटवार , दी खुली चुनौती

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है | उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जे. पी नड्डा दिल्ली के लोगों का उपहास उड़ा रहे हैं |


पीएम मोदी ने भी अपने बयान में कहा था कि लोग जनादेश का मजाक उड़ा रहे हैं , चुनी हुई सरकारों का मजाक उड़ाना देश का मजाक उड़ाने के बराबर है , जे. पी नड्डा ने कहा था कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी उपहास का विषय बन गई है |

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता द्वारा चुनी गई सरकार का मजाक उड़ाना, एक तरह से दिल्ली की जनता का उपहास उड़ाना है | उप मुख्यमंत्री ने जे. पी नड्डा से सवालिया लहजे में पूछा कि आपकी कई राज्यों में सरकारें हैं , केजरीवाल सरकार ने पिछले साढ़े 4 साल में दिल्ली में जितना काम किया है , आप एक भी राज्य बता दें जहां आपने इतना काम किया है |

उन्होंने कहा की मैं इसके लिए जे.पी नड्डा को चुनौती दे रहा हूं , बीजेपी एक भी राज्य बता दें जहां सरकारी स्कूलों में इतना काम हुआ है| उपहास तो इस चीज का उड़ रहा है कि आपने कुछ नहीं किया , आप अपनी सरकारों में एक भी राज्य बता दें जहां शिक्षा का बजट 25 प्रतिशत कर दिया हो |

प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगाई हो , उन्होंने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप किस चीज का उपहास उड़ा रहे हैं , स्कूल की फीस कम करने का या फिर सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने का |

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नड्डा मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप किसी एक राज्य के टॉप – 10 सरकारी स्कूलों के नाम गिना दीजिए | हम आपको दिल्ली के 10 सरकारी स्कूलों के नाम बताते हैं, जहां हमने काम किया है | हमें खुशी है कि हम कम से कम हंसने की बात तो करते हैं , आपने जो किया उस पर तो रोना आता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.