बीजेपी सांसदों समेत मेयरों ने केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन , कहा- जल्द रिलीज करे निगमों का पैसा

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के तीनों नगर निगमों के बकाया 13000 करोड़ के फंड की मांग को लेकर महापौर आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं,  इसलिए वह सीएम आवास पर 3 दिन से धरना दे रहे हैं। तीनों मेयर का कहना है कि हम अपनीबात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंचाकर ही धरना खत्म करेंगे।

 

वही आज सांसद मनोज तिवारी और गौतम गंभीर , दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी प्रदर्शन में साथ देने के लिए पहुंचे , साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की ।

 

 

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि महापौर दिल्ली का प्रथम नागरिक होता है। बावजूद इसके राज्य सरकार अपने प्रथम नागरिक की चिंता नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कोई भीख नहीं मांगने आए हैं, मेयर अपना अधिकार मांग रहे हैं क्योंकि कर्मचारियों को वेतन और विकास कार्यों के लिए फंड की आवश्यकता है। दिल्ली सरकार ने बीते 2 से 3 वर्षों में निगम के फंड में जबरदस्त कटौती की है।

 

 

नगर निगम का पैसा दिल्ली सरकार द्वारा रोके जाने का आरोप लगाते हुए दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयर मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी के इशारे पर पुलिस ने उनको हाउस अरेस्ट कर लिया है, जिससे कि वह किसानों का समर्थन ना कर सकें. तो वहीं बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने इस पर पलटवार करते हुए कहा अगर केजरीवाल हाउस अरेस्ट है तो इस लिहाज से तो पूरी दिल्ली हाउस रहती है. गंभीर ने कहा कि केजरीवाल इस तरीके के आरोप सिर्फ अपना मुंह छुपाने के लिए लगा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने जिस भारत बंद का समर्थन किया था वह दिल्ली में पूरी तरह से विफल रहा |

 

 

नगर निगम के पार्षद और मेयर के साथ धरने पर बैठे बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली पुलिस की मदद से उनको हाउस अरेस्ट करने का आरोप लगाया था. गौतम गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ मुद्दों को भटकाने की राजनीति करते हैं और यही वह इस बार भी कर रहे हैं. अभी भी वह घर पर नहीं है लेकिन नजरबंदी की बात करते हैं |

 

 

 

गंभीर ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि वह अपने घर से आते हैं जाते हैं. अगर इस तरह से वो खुद को हाउस अरेस्ट बता रहे हैं तो इस लिहाज से तो पूरी दिल्ली हाउस अरेस्ट है. गंभीर ने सीएम केजरीवाल के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा क्योंकि उन्होंने भारत बंद की कोशिश की थी जो दिल्ली में सफल नहीं हुई और इसी वजह से उनको मुंह छुपाने पड़ा, जिसके बाद उन्होंने मुद्दों को भटकाने की राजनीति शुरू कर दी और भी आरोप लगा दिया कि हाउस अरेस्ट किया गया |

 

 

 

एमसीडी को फंड न दिए जाने के मुद्दे पर बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि ये मांग आज की नहीं है बल्कि पिछले छह सालों की है. पिछली बार भी जब पार्षद धरने पर बैठे थे तो केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि बात करेंगे और पैसा देंगे, क्योंकि यह पैसा एमसीडी अपने लिए नहीं मांग रही बल्कि उन लोगों के लिए मांग रही है जो जनता की सेवा में लगे हुए हैं, जिसमें डॉक्टर, सफाई कर्मचारी, टीचर्स सभी शामिल हैं |

 

 

 

 

सांसद गौतम गंभीर में केजरीवाल के आरोपों पर कहा कि सीएम केजरीवाल को इस मामले में अपनी राजनीति को दूर रखना चाहिए. लेकिन केजरीवाल को पता है कि अगले साल निगम का चुनाव होना है और इस वजह से वह इस तरीके का माहौल बना रहे हैं जिससे कि एमसीडी काम ना कर सके |

 

 

 

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी पार्षदों और मेयरों के धरने में शामिल हुए. मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल हाउस अरेस्ट नहीं हैं बल्कि हाउस में रेस्ट कर रहे हैं और नजरबंद नहीं बल्कि नजर चुरा रहे हैं, जिससे कि लोगों का सामना ना करना पड़े. रही बात केजरीवाल सरकार द्वारा निगम को उसका बकाया पैसा पहले ही दिए जाने देने के दावे की तो मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार यह जो बात कहती है कि उन्होंने निगम को पैसा दिया वह पूरी तरह से गलत है. अगर वह सच है तो कागज लेकर आ जाए और निगम की यह जो मेयर और पार्षद धरने पर बैठे हैं इनको आकर दिखा दें |

Leave A Reply

Your email address will not be published.