पद्मावती विरोध प्रदर्शन में परी चौक पर खाकी के सामने लहरी तलवारें, जिले में हैं धारा 144!

ROHIT SHARMA

GREATER NOIDA :

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज ग्रेटर नॉएडा राजपूत उत्थान सभा सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने परीचौक पर जमकर प्रदर्शन किया।हाथो में तलवार लहराकर इन लोगो ने संजय लीला भंसाली की अर्थी लगाकर उसकी शव यात्रा निकाली जिसके बाद परीचौक पर जाम लगाते हुए भंसाली के पुतले को आग लगा दी।

साथ ही ग्रेटर नोएडा के परिचौक पर पद्मावती के विरोध में कानून की धज्जियां उड़ाई । आपको बता दे की इस विरोध प्रदर्शन में पुलिस के सामने क्षत्रिय समाज के लोगों ने नंगी तलवार लहराई।जबकि गौतम बुद्ध नगर जिले में धारा 144 पहले से ही लागू है | इस दौरान संजय लीला भंसाली खिलाफ इन लोगो ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया

कन्धे पर रखी अर्थी भंसाली हाय हाय के नारे और हाथो में तलवार ये विरोध हो रहा है ग्रेटर नॉएडा के परीचौक पर भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावती का आज राजपूत उत्थान सभा के सेकड़ो लोग परीचौक पर जमा हुए फिल्म पद्मावती के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। संजय लीला भंसाली की अर्थी बनाकर इन लोगो ने परीचौक पर भंसाली की शव यात्रा निकाली और जाम लगाने के बाद पुतले को आग के हवाले कर दिया इनका गुस्सा यही शांत नहीं हुआ |

जलते पुतले पर भी इन लोगो ने डंडे पटकाने शुरू कर दिया प्रदर्शन के दौरान परीचौक पर भीषण जाम भी लग गया इन लोगो ने साफ़ कहा की अगर फिल्म रिलीज हुई तो ये सिनेमा घरो में आग लगा देंगे लेकिन फिल्म नहीं चलने देंगे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रदर्शनकारियो की हलकी झड़प भी देखने को मिली

Leave A Reply

Your email address will not be published.