50 हजार इनामी बावरिया गिरोह का सदस्य पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार !
Rahul Kumar Jha
ग्रेटर नोएडा : एसटीएफ उत्तर प्रदेश को घुमन्तू बावरिया गिरोह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी।
जब 50 हजार रूपये का इनामी बावरिया रामबीर के साथ उत्तर प्रदेश एसटीएफ के गौतमबुद्धनगर की टीम की भीषण मुठभेड़ जनपद बागपत थाना दोघट अन्तर्गत हुई।
इस मुठभेड़ में खुखार इनामी बावरिया अपराधी रामबीर घायल हो गया , एसटीएफ द्वारा उसे गिरफ्तार कर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए घायल अपराधी को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।
मौके से इस अपराधी के पास से 12 बोर की बन्दूक (अध्धी) मिली है।
मुठभेड़ के दौरान आरक्षी मुकेष और देवदत्त घायल हुए है।
पुलिस जानकारी के अनुसार रामबीर उसी घुमन्तू बावरिया अपराधिक गिरोह का सदस्य है , जिस गिरोह के द्वारा वर्ष 2017-18 में जनपद लखनऊ, बाराबंकी व फर्रूखाबाद में कई डकैती की वारदातों को अंजाम दिया था। इस गिरोह के 04 सदस्य विनोद, राकेष उर्फ कालिया, दयाराम तथा दीपक पूर्व में ही उ0प्र0 एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं ! रामबीर पिछले काफी अरसे से लखनऊ में वांछित चल रहा था।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.