ग्रेटर नोएडा के एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने स्कॉलर बैच सेरेमनी का किया भव्य आयोजन

ROHIT SHARMA / SAURABH KUMAR

GREATER NOIDA : ग्रेटर नोएडा के एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ने बड़ी धूमधाम से स्कॉलर बैच सेरेमनी का भव्य आयोजन किया | आपको बता दे की इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को उनके वार्षिक उत्कृष्ट कार्यों एवं गतिविधियों के बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्कॉलर बैज प्रदान किए गए | साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन और वंदना के साथ हुई | वही इस कार्यक्रम में बच्चों की भागीदारी सबसे अहम है। बच्चों के लिए यह विशेष अवसर होता है। स्कॉलर बैच सेरेमनी का भव्य आयोजन में एसेंट इंटरनेशनल स्कूल के नर्सरी से कक्षा पाँचवी तक के नन्हे सितारों ने सांस्कृतिक नृत्य और रंगारंग कार्यक्रम भी किए ।

नन्हे छात्रों द्वारा बनाए गए सेंटा तथा स्टार से समस्त एसेंट इंटरनेशनल स्कूल परिसर क्रिसमसमय भी हो गया। वही इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति परीचौक डॉट कॉम के संस्थापक गजानन माली , टेन न्यूज़ की निदेशिका सुनीता माली रहे | वही स्कूल के छात्रों ने बडे ही सुन्दर ढंग से क्रिसमस ट्री को सजाया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

क्रिसमस गाते हुए तथा उसपर नृत्य करते छात्रों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सचमुच ही सितारे जमीं पर उतर आए हैं। सैंटा के साथ नृत्य करते हुए छात्रों ने सबसे ज्यादा आनंद उठाया,उन्होने अपने साथ नृत्य करने के लिए सभी को विवश कर दिया। साथ ही इस कार्यक्रम में आए मुख्य अथिति गजानन माली ने स्कूल के बच्चों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चो को बधाई दी | साथ ही इस कार्यक्रम में उन्होंने बच्चो को भी जागरूक किया | परीचौक डॉट कॉम गजानन माली ने कहा की जिस तरह स्कूल के बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे है ये बिलकुल गलत है | उनका कहना है की इंटरनेट से फायदे और नुकसान भी होते है | वही मुख्य अथिति ने स्कूल के बच्चो को आगे बढ़ने और सफल होने के गुण बताए |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

वही इस कार्यक्रम में एसेंट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को अवार्ड्स देकर सम्मानित भी किया गया | इस कार्यक्रम में खासबात ये है की बच्चो ने “स्नो वाइट एंड द सेवन ड्वार्फस ” के ऊपर खुबसूरत तरीके से नाटक प्रस्तुत किए साथ ही एसेंट इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे सितारों ने कविताओं को सुनाकर अभिभावकों का मनमोह लिया | वही इस कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया | सभी प्रतिभागी बच्चों को सैंटा क्लॉज ने उपहार के तौर पर चॉकलेट और टॉफी दिया। उपहार पाने की खुशी बच्चों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। वही एसेंट इंटरनेशनल स्कूल के वाईस चैयरमेन एसके बंसल ने बच्चों को बधाई दी साथ ही उत्साह वर्धन भी किया | वही इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा के समाजसेवक हरेंद्र भाटी , समाजसेवक सरदार मनजीत सिंह , स्कूल के निदेशक वीरेंद्र बंसल , स्कूल के सभी विद्यार्थी, अध्यापक, अध्यापिका ,आदि गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में शामिल रहे |


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.