लॉकडाउन 4 को लेकर केजरीवाल बोले , दिल्ली के लोग चाहते हैं मेट्रो, बस और रेस्तरां चालू हों, स्कूल-कॉलेज रहे बंद 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में लॉकडाउन की छूट को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि राजधानी में रहने वाले लोग चाहते हैं कि मेट्रो, बस और रेस्तरां खोल दिए जाएं , लेकिन स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को गर्मी छुट्टी तक बंद रखा जाए |

कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा देखते हुए लोगों ने होटल, सिनेमाहॉल, स्पा, सैलून आदि को भी बंद रखने की सलाह दी है. वहीं, मॉर्निंग वॉक पर जाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने जैसे नियमों में ढील न देने के सुझाव  भी दिए हैं |

सीएम केजरीवाल ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि सरकार ने दिल्ली की जनता से लॉकडाउन में छूट को लेकर सुझाव मांगे थे. एक दिन के भीतर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने सुझाव भेजे हैं |

 

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इन सुझावों के आधार पर एलजी के साथ बैठक होगी. इसमें दिल्ली के लोगों द्वारा दिए गए सुझावों पर बातचीत की जाएगी. इसके बाद दिल्ली में लॉकडाउन के बीच क्या ढिलाई दी जाए, फैसला लिया जाएगा. इस बैठक के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर दिल्ली के बारे में निर्णय लिया जाएगा |

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 17 तारीख के बाद दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देने को लेकर सुझाव मांगे गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद सभी राज्यों से सुझाव मांगे गए थे. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से 15 तारीख तक लॉकडाउन में छूट को लेकर प्रस्ताव मांगा है. इसके बाद दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया था कि हम सीधे जनता से इस बारे में सुझाव लेंगे. 12 मई को सुझाव मांगे गए थे और एक दिन के भीतर दिल्ली के लोगों ने लाखों की संख्या में सुझाव भेजे हैं. 24 घंटे में पौने 5 लाख वाट्सएप मैसेज, 10700 ईमेल और 39 हजार लोगों ने फोन कर सुझाव दिए |

सरकार ने दिल्ली की जनता, विशेषज्ञों, डॉक्टर्स और सभी क्षेत्रों के लोगों से सुझाव मांगे थे. केजरीवाल ने कहा कि हम आज शाम को एलजी के साथ होने वाली बैठक के बाद जो भी फैसला होगा, केंद्र सरकार को इस बारे में बता देंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.