ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर हुई मुठभेड़ , ईनामी बदमाश को लगी गोली , बड़ी लूट में था वांछित
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई , मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार का ईनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई। वही घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दे कि आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। दरअसल सूरजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 हज़ार का ईनामी बदमाश भारत ग्रेटर नोएडा में कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है।
सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर की पुलिस ने बदमाश भारत की घेराबंदी शुरू कर दी , जिसको देखते हुए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी , जिसका जवाब पुलिस द्वारा दिया गया , जिसमें भारत बदमाश गम्भीर रूप से घायल हो गया है।
एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि बीते दिनों सूरजपुर क्षेत्र में हुई पेट्राल पंम्प कर्मचारी से 8 लाख रुपये की लूट के मामले में यह बदमाश फरार
चल रहा था ,130 मीटर रोड पर सूरजपुर पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई , मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है ।
ग्रेटर पुलिस के एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश अंतर राज्य लुटेरा है और नोएडा गाजियाबाद और दिल्ली सहित उसके ऊपर काफी मुकदमे दर्ज हैं । साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए बदमाश का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है, पकड़े गए बदमाश पर पुराना इतिहास भी बताया जा रहा है, पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा और 10000 पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाश के बाकी साथियों की बारे में जानकारी करने में जुटी हुई है |