नोएडा से फरार चल रहे बदमाशों को एटीएस की टीम ने हापुड से दबोचा

Abhishek Sharma

मार्बल शोरूम में खरीदारी करने आए 2 फरार चल रहे बदमाशों को नोएडा से आई एटीएस टीम ने दबोच लिया। टीम दोनों को अपने साथ नोएडा ले गई। लोकल पुलिस को एटीएस ने इस ऑपरेशन से अलग ही रखा। सूत्रों की मानें तो दोनों शार्प शूटर हैं। उनके पास से अवैध हथियार व रुपये भी बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, हापुड़ देहात क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 स्थित सिद्धबली मार्बल शोरूम पर रविवार दोपहर एक कार से 2 लोग कुछ सामान खरीदने आए। कुछ देर बाद वहां पर पुलिस की गाड़ियां आ गईं।

पुलिस को देख दोनों शोरूम की तीसरी मंजिल पर छुप गए। शोरूम को घेरने के बाद एटीएस की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों के नाम जावेद व अनवर हैं।

इस मामले में हापुड के एसपी संजीव सुमन का कहना है कि एटीएस की टीम दोपहर में 2 लोगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। इससे ज्यादा उन्हें जानकारी नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.