नोएडा में बहन को छेडने का विरोध किया तो भाई को चाकुओं से गोदा, इलाज के दौरान मौत
Ten News Network
नोएडा सेक्टर-8 में बहन से बदसलूकी करने का विरोध करने पर दो बदमाशों ने उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया। बाद में युवक की मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने केस से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। घटना शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे हुई।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के कोंडली में रहने वाली लड़की और उसका भाई रामबाबू (22 वर्ष) नोएडा के सेक्टर-8 स्थित एक कंपनी में काम करते हैं।
शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों भाई-बहन कंपनी से काम खत्म कर वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान सेक्टर-8 बिजली घर के पास कथित रूप से शराब के नशे में धुत दो बदमाशों से उनका सामना हो गया।
उनमें से एक बदमाश ने बदनीयती से युवती को धक्का मार दिया। इससे नाराज युवती ने नशे में धुत बदमाश को थप्पड़ मार दिया।