गौतम बुद्ध नगर में पुलिस ने की गहन जांच, 2 हजार से अधिक वाहनों का हुआ चालान

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने बृहस्पतिवार को सघन जांच की।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में धार-144 तथा लॉकडाउन लागू है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने सघन तलाशी के दौरान 5,231वाहनों की जांच की और 2,045 वाहनों का चालान काटा । उन्होंने बताया कि सात वाहनों को जब्त किया गया।

उन्होंने बताया कि 3,21,400 रुपये पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में वसूला। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे अवरोधक लगाकर जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.