देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में 6088 नए मामले
Rohit Sharma
नई दिल्ली:– देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में बेहद तेजी से इजाफा हुआ है। कई दिनों से लगातार रोजाना पांच हजार से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 118447 कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं।
इसमें से 3583 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 6088 मरीज मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले सबसे ज्यादा नए कोरोना के मरीज हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 11659 पहुंच चुकी है, जिसमें से 194 की मौत हुई है।
दुनिया में कोरोना मरीजों की बात करें तो यह 51,38,992 पहुंच गई है। अब तक 3,31,696 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 20 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या इटली-स्पेन से ज्यादा पहुंच गई है। देश में गुरुवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 63,624 हो गई, जबकि इटली में 62,752 और स्पेन में 54,768 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की सूची में भारत पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर अमेरिका है।
भारत के लिए एक अच्छी खबर यह कि अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मृतक कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।