आईएमए करेगा हेल्थ मेले का आयोजन, हृदय स्वास्थ पर होगा जोर

Galgotias Ad

Lokesh Goswami | Rohit Shrma

एमटीएनएल परफेक्ट हेल्थ मेला 04 से 08 अक्तूबर तक दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में किया जाएगा। इस बार मेले का थीम रखा गया है कि पैसे की कमी की वजह से किसी भी हृदय रोगी को मरने नहीं दिया जाएगा।

हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. के.के.अग्रवाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि परफेक्ट हेल्थ मेला में लेक्चर, वर्कशॉप, मुफ्त स्वास्थ्य जांच कई बीमारियों के विशेषज्ञ एक साथ बैठ कर मरीजों के सवालों का जवाब देंगे।
इस मेले में लोगों को बीमारियों से बचाव के तमाम उपाय बताए जाएंगे। मेले के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रेजिडेंट डॉ. के. के. अग्रवाल ने बताया की मेले को रोमांचक बनाने के लिए उसमें हेल्थ एग्जिबिशन, चेकअप, प्रतियोगिता और वर्कशॉप की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही करीब दस हजार से ज्यादा लोगों को दिल से मृत हो चुके लोगों की दस मिनट तक छाती में पंपिंग करके जीवित करने की सीपीआर तकनीक का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग के लिए मेले में 200 से ज्यादा डमी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.