नोएडा में नवरत्न फॉउंडेशन्स संस्था के द्वारा “जज़्बा” कार्यक्रम का किया आयोजन , बच्चों समेत युवाओं ने दी प्रस्तुति

ROHIT SHARMA / TALIB KHAN

(20/01/2019) :– नोएडा के सामाजिक संस्था नवरत्न फॉउंडेशन्स संस्था लगातार समाज से जुड़े लोगों के लिए कार्य करती आई है । साथ ही यह संस्था दिल्ली एनसीआर में एक प्लेटफार्म देती है , जिसके माध्यम से नए बच्चे अपना हुनर दिखा सके ।



वही नोएडा के सेक्टर 6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में नवरत्न फॉउंडेशन्स द्वारा “जज़्बा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस कार्यक्रम में बच्चो सहित युवाओं ने अपने गायकों के साथ नृत्य करके जज़्बा कार्यक्रम को उच्च स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया ।

वही इस कार्यक्रम के माध्यम से गणतंत्र दिवस को लेकर युवाओं समेत महिलाओं ने प्रस्तुति दी । आपको बता दे की इस कार्यक्रम में नोएडा के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया । खासबात यह है की इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण का रूप भी दिखाया गया , जिससे लोग जागरूक भी हुए ।

वही इस कार्यक्रम में गायक संजय पांडेय ने “चुनर” गाने को गाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । कल्पना कला केंद्र के बच्चों ने “सुनो सुनो मेरी आवाज मुझे पंख मिले है ” पर नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी ।

ज्ञानेश्वरी इंस्टिट्यूट के छात्र – छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम के माध्यम से अपना हुनर दिखाया , वही इस प्रस्तुति से इन बच्चों ने इस कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य लोगों का मनमोह लिया |

आपको बता दे कि इस कार्यक्रम में 29 लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी , वही कार्यक्रम में सामाजिक लोगों को नवरत्न फॉउंडेशन्स के द्वारा अवार्ड से नवाजा गया ।

//tennews.in/navaratan-foundations-jazba-empowerred-women-video-highlights-ten-news/

 

//tennews.in/navaratan-foundations-jazba-empowerred-women-photo-highlights-ten-news/


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.